November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

भाटापारा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, शामिल हुए न्यायाधिपति दीपक तिवारी

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा:- khabar-bhatapara:- लोक अदालत हम सब कि अदालत बहुत उची बिल्डिंग मे बैठे हो और वह ज्ञान न हो तो वह न्यायलय नही, लोक अदालत कि संस्था बहुत अच्छी संस्था है, यह वैकल्पीत विवाद का समाधान है, इसमे न किसी की हार होती है न किसी की जीत होती है, लोगो के बीच मे भाईचारा बढता है, रिस्तो मे मिठास लाना ही न्यायलय का सबसे प्रमुख कार्य है।

भाटापारा के न्यायलय परिसर पहुचे न्यायाधीपति दीपक कुमार तिवारी छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने कहा कि लोक अदालत हम सब कि अदालत बहुत उची बिल्डिंग मे बैठे हो और वह ज्ञान न हो तो वह न्यायलय नही लोक अदालत कि संस्था बहुत अच्छी संस्था है,यह वैकल्पीत विवाद का समाधान है, इसमे न किसी की हार होती है न किसी की जीत होती है, लोगो के बीच मे भाईचारा बढता है, रिस्तो मे मिठास लाना की न्यायलय का सबसे प्रमुख कार्य है।
वही न्यायाधीपति दीपक कुमार तिवारी ने कहा की बहुत उची बिल्डिंग मे बैठे हो और वह ज्ञान न हो तो वह न्यायलय नही है, न्यायालय बनाने के लिए श्रेष्ठ मुल्यो की स्थापना हो, वही देखा गया है कि मुकदमो का बोझ सिस्टम मे बढते ही जा रहा है, निष्पादनो के कथनो को लगभग ग्यारह ग्यारह साल मे भी हल नही कर पा रहे है, विधि की प्रकृयातो है, शीघ्र और सुलभ न्यायालय कैसे प्राप्त हो लोगो को जिससे समाज मे एक समन्तः पैदा हो, लोगो मे रूल आफ लाॅ का न्यायलय के प्रति सम्मान तभी बना रहेगा कि लोगो को लगेगा न्यायलय मे न्याय सिघ्रता से मिलता है सरलता से मिलता है।
वही न्यायाधीपति दीपक कुमार तिवारी ने कहा की हमारा जो देश है संतोष जनक, त्याग की भुमि है, महावीर की भुमि है, नंगे वस्त्र धारण करते है लेकिन दुनिया को संदेश देते है।
वही पक्षकारो को समझाते हुए कहा कि जो लोकअदालत मे पक्षकार आए है वह अधिक से अधिक अपने घर के विवादो को हल करेंगें और अपने गाॅव मे सरलता और अपने परिवार मे शांति बनाएंगें जिस व्यक्ति से विवाद है उससे जरूर गले मिलकार जाएंगे,

वही न्यायाधीपति दीपक कुमार तिवारी ने कहा की भले ही विवाद हो लेकिन गले मिलना नही छोडीए, बात करना बन्द मत करीए, बात बन्द करना ही विवादो का सबसे बडा कारण है। चाहे कितना बडा ही विवाद हो सोम्यता रहे, सरलता रहे , वारिष्ठाता का सम्मान रहे और आदर के साथ विवाद जारी रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements