भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सिकंदराबाद से चलकर रायपुर तक चलने वाली रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन को भाटापारा होते बिलासपुर तक बढ़ाने की मांग रेल यात्रियों ने पुनः दोहराई है।यात्रियों का कहना है कि उक्त ट्रेन के बिलासपुर से चलने से छत्तीसगढ़ के अधिकाश लोगो को उक्त ट्रेन का सीधा फायदा मिलेगा और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
विदित हो कि सिकंदराबाद रायपुर के मध्य 12771/12772 एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलती है।इस ट्रेन को रायपुर के बजाय बिलासपुर से चलाए जाने की मांग काफी समय से रेल यात्रीगण कर रहे है।यात्रियों ने इस ट्रेन के विषय में अपना तर्क रखते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 12771 सिकंदराबाद से रात 10 बजकर 40 मिनट को रवाना होती है और दूसरे दिन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंच जाती है।इस ट्रेन में रेलवे के द्वारा काफी मार्जिन टाइम भी सुरक्षित रखा गया है,यह ट्रेन राजनांदगांव में दोपहर 11 बजकर 10 मिनट को पहुंच जाती है और लगभग 30 किमी दूर दुर्ग पहुंचने का समय दोपहर 12 बजकर 30 मिनट रखा गया है यानि 30 किमी का सफर तय करने में यह ट्रेन 1घंटा 20 मिनट लेती है। रेल यात्रियों का सुझाव है अगर उक्त ट्रेन को सिकंदरा बाद स्टेशन से रात 10 बजकर 40 मिनट के स्थान पर शाम 5 बजकर 40 मिनट को वहां से रवाना किया जाता है तो यह ट्रेन आराम से बिलासपुर तक बढ़ जाएगी जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकाश लोगो को फायदा पहुंचाने वाली ट्रेन साबित हो जाएगी। वही वापसी में इस ट्रेन को अगर दोपहर ढाई बजे के आसपास बिलासपुर से रवाना किया जाता है तो यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बिलासपुर,भाटापारा,रायपुर होते हुए समय पर चलाई जा सकती है।वर्तमान में अभी रायपुर से 12772 सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम 4 बजकर 45 मिनट को रायपुर से रवाना होती है और दूसरे दिन सुबह साढ़े 8 बजे सिकंदराबाद पहुंच कर समाप्त हो जाती है।
अंचल के रेल यात्रियों की बहुत पुरानी मांग में शामिल इस 3 दिवसीय ट्रेन को रायपुर के बजाय भाटापारा होते बिलासपुर तक बढ़ाया जाता है तो अंचल के लोगो को हैदराबाद सिकंदराबाद जाने के सीधी ट्रेन सुविधा भी मिलेगी और छत्तीसगढ़ प्रांत के ज्यादा जिलों के नागरिकों को उक्त ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। रेल यात्रियों ने छत्तीसगढ़ की जनता की भलाई के लिए सदेव लड़ने वाले जनप्रिय नेताओं से 12771/12772 सिकंदराबाद रायपुर 3 दिवसीय एक्सप्रेस को जनहित में भाटापारा होते हुए बिलासपुर तक बढ़ाने की पुरजोर मांग की है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न