November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित,कुल 21 आवेदन हुए प्राप्त

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-  जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान डीएफओ मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम,तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में बलौदाबाजार नगर निवासी पंकज सोनी ने फौती उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर बलौदाबाजार तहसीलदार को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कुकुदा के ग्रामीणों ने सचिव के द्वारा कार्यो में रुचि नही लेने एवं तबादले करने की शिकायत दर्ज हुई जिस पर जनपद सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही ग्राम तरेगा के यादव समाज द्वारा गांव के मध्य मैदान में किसी भी तरह निर्माण कार्य नही करने एवं उक्त भूमि को खेल कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आरक्षित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने कहा गया है। इसी तरह अवरेठी निवासी जनक राम गोड़ ने आन लाईन भुइयां में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिए जिस पर तहसीलदार को तत्काल सुधार के निर्देश दिए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements