रायपुर:- khabar-bhatapara.in :- पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में सर्वांगीण, सर्वव्यापी तथा सर्व-समावेशी विकास के साथ वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना की गई है।बजट में चार वर्ग गरीब, महिला, युवा और किसान का ध्यान रखा गया है।उन्होंने कहा इस बजट में विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, MSME और मध्यम वर्ग पर फोकस किया गया है।कौशल और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं.5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को सीधा लाभ होगा। कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए उत्पादकता और अनुकूलनीयता 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर नए घर बनाये जाएंगे।मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई है।बजट में एम एस एम ई MSME के लिए वित्तीय पैकेज का ऐलान किया गया है।एमएसएमई सेक्टर को दबाव के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए क्रेडिट गारंटी योजना शुरू होगी।
अमर अग्रवाल ने बताया बजट में वित्त मंत्री ने 9 सूत्री योजना पेश करते हुए विकसित भारत के लिए कृषि में उत्पादकता, रोजगार एवं कौशल, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार को प्राथमिकता में रखा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 सालों के लिए बढ़ाने के ऐलान से 80 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा।उन्होंने कहा वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुश्किल दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है,भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी है।चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।केंद्रीय बजट देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।उम्मीदों भरा यह बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण