November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

बिलासपुर:- श्रम विभाग ने 3,412 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2.88 करोड़ रूपए जारी किए

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



बिलासपुर:- khabar-bhatapara.in :-  श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2.88 करोड़ की राशि से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। आरटीजीएस के जरिए हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कराई गई है। इससे जिले के 3 हजार 412 पंजीकृत श्रमिक परिवारों को लाभ मिला है। सहायक श्रमायुक्त आरके प्रधान ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत ये अनुदान सहायता राशि दी गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 600 हितग्राहियों को 1 करोड़ 20 लाख रूपये का लाभ दिया गया है। प्रति हितग्राही 20 हजार रूपये दी गई है। मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 763 हितग्राहियों 18 लाख 8 हजार रूपये, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना 279 हितग्राहियों को 55 लाख 80 हजार रूपये, सफाई कामगार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए 10 बच्चों को 18 हजार रूपये एवं सफाई कामगार प्रसूति सहायता योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 80 हजार रूपये की राशि वितरित की गई है। मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 286 श्रमिकों को 57 लाख 20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 16 श्रमिकों को 16 लाख रूपये, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत 2 हितग्राहियों का 10 हजार 500 रूपये तथा निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना 1452 बच्चों को 19 लाख 75 हजार की राशि खाते में जमाकर लाभ पहुंचाया गया है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements