November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा:- माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन विषय पर किशोरी बालिकाओं को जागरूक करने अभियान, चिराग सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी ने किया आयोजन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार एवं छत्तीसगढ़ एलायंस फार बिहैवियर चेन्ज के संयुक्त तत्वावधान् में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा भाटापारा जिला बलौदाबाजार -भाटापारा छत्तीसगढ़ में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के नेतृत्व में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन विषय पर किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के आउट रीच वर्कर ट्रांजिट माइग्रेंट अनिता लहरे के द्वारा माहवारी क्या है? माहवारी के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से होने वाले शारीरिक नुकसान के विषय में प्रकाश डाला गया। माहवारी के संबंध में समाज के नजरिए में बदलाव की जरूरत है। प्रियंका मेश्राम के द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। माहवारी के विषय में खुलकर चर्चा होनी चाहिए ।माहवारी मानव जीवन के लिए अमूल्य वरदान है, अभिशाप नहीं। माता- पिता, बड़े भाई एवं परिवार के सभी लोगों एक साथ बैठ कर चर्चा करना चाहिए। माहवारी के समय सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करना लाभदायक होगा। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी भाटापारा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच समुदाय तक सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements