दरचुरा के बांध का तट टूटने से गांव जल मग्न, 3 गांव प्रभावित, रात में एसडीआरएफ व नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला बाहर, ग्राउंड जीरो से पूरा रिपोर्ट–देखे वीडियो
भाटापारा:-khabar-bhatapara.in :- जहां भारी गर्मी थी और बरसात का इंतजार था वही बरसात तो आई लेकिन आफत भी लेकर आई,,,दरचुरा के पास गणेशपुर, विश्रामपुर जैसे 3 गांव के लिए पानी बना मुसीबत,,,जिस बारिश का इंताजर किसानों को था वही बारिश दो दिनों में उनके लिए आफत बन कर सामने आई है।सिमगा ब्लाक के दरचुरा में स्थित बांध जो आसपास के सिंचाई का साधन है।अत्यधिक बारिश के चलते उसका बांध का तट टूटा और उसका पानी आफत बनकर गांवों में जा घुसा। गांव वाले सम्हल पाते इससे पहले ही गांव के घर जलमग्न हो गए। गांव के लोगो ने बताया कि बांध का तट बहुत पुराना है वही बारिश से पहले ही नही कई वर्षों से इसका मेंटनेंस नही किया जा रहा था, जिसके चलते ये हाल सामने आया । सूचना मिलते ही sdrf व नगर सेना की टीम ने इनका रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।कलेक्टर दीपक सोनी ने भी मौके का निरीक्षक कर प्रभावितों को सहायता करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। वही गांव के पास स्थित कमन्युटी हाल एवं सामुदायिक भवन को कैम्प में तब्दील कर वहां प्रभावित लोगों को रख उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न