सावधान रहें सर्तक रहे – नही लूट के हो जाएंगे शिकार
छत्तीसगढ़ – khabar-bhatapara.in :- किसी अंजाम नंबर से आया कॉल सबसे पहले पुछेगा आपका हालचाल फिर जब आप कहेंगे की मैने आपको पहचाना नही तो अजान कॉल करने वाला सख्स आपसे बढ़ायेगा दोस्ती फिर कहेगा इतना जल्दी भुल गए अपने दोस्त को पहचान कौन और फिर आप अपने दोस्तो मे से उसकी आवाज को पहचानने का प्रयास कर एक नाम बताऐगें तो कहेगा हॉ वही हॅु। फिर आपसे आपके परिवार का हाल चाल पुछने के बाद अपनी समस्या बताएगा या मेरा फोन पे नही चल रहा है और मदद मांगने लगेगा ।
फंसने की बात कर आपसे कहेगा:-
भाई मै फलाने जगह आया था और मेरा कोई जेब काट लिया है और मै फंस गया हुॅ अगर आप कुछ पैसे मेरे अकाउट मे डाल देते तो मै वापस आ जाउॅगा
फोन पे के नाम पर फ्रॉड करना चाहेगा तो एैसा करेगा:-
कॉल पर कहेगा कि भाई मै अपने दोस्त से पैसा मंगाना चाहता हॅु लेकिन मेरे फोन पर सीधे फोन पे नही हो पा रहा है आपके नंबर पर मै पैसा मंगवा देता हॅु भी आप मुझे मेरे नंबर पर फोन पे कर देना अगर आपने हॉ कहा तो फिर आपको डिजाईन किया हुआ फोन पे का ट्रांसफर वाला मैसेज सेंड पर आपका फिर कॉल लगायेगा
आप फंसे तो फिर गये आपके रूपये ‘‘फिर ढुढते रह जाओगे’’
अगर आपने हॉ कहा और उनको धोखे मे पैस ट्रांसफर किये जा , उनके डिजाईनिंग वाले फोन पे ट्रांसफर को सही मान पैसा टांसफर किया जो फिर आपके पैसे गये और आप ऑनलाईन फ्रॉड मे फंस गये और फिर अपना सिर धुनने के अलावा कोई चारा नही बचेगा ।
अगर आप फ्रॉड का शिकार हुए तो तुरंत करें पुलिस मे रिपोर्ट
वैसे तो जब आप ऑनलाइन के शिकार होगे तो ये पढ़े लिखे लोगो की मुर्खता का सबसे बड़ा उदाहरण होगा क्योकि प्रशासन और शासन अपने योजना एवं अभियान चलाकर जागरूक करने का प्रयास करते है लेकिन फिर भी लोग इन फॉड लोगो के चक्क्र मे फंसते है वही जो अनपढ़ है या जो नया नया मोबाइल या आनलाईन ट्रांसक्सन करते है उनका फंसना लाजिमी है अगर एैसी स्थिति होती है तो आप सीधे समीप के थाने मे जाकर रिपोर्ट दर्ज कराए ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण