सिमगा:- khabar-bhatapara.in :- सिमगा अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर में रहने वाला व्यक्ति जो खेती किसानी का काम करता है, दूध दही खाने के लिये दो गाय पाला था, दोनो गाय का तीन माह पहले बच्चा हुआ है, जिसमें एक सफेद रंग का बछड़ा है तथा एक लाल रंग का बछिया है जिसको चरने के लिये गौपालक ने अपने घर से छोड़ा था, जिसमें से 02 गाय एवं एक लाल रंग का बछिया शाम को वापस घर आ गया एवं एक सफेद रंग का गाय का बछड़ा जिसकी उम्र करीबन 03 माह था वह घर वापस नही आया तब गौपालक ने आसपास पता किया । पता नही चला। तभी गांव के कुछ लोगो ने गौपालक को बताया कि गांव के कुछ लोगो के द्वारा तुम्हारे बछ़डे को मिशन चर्च के पास वध कर मांस कटिंग कर बिक्री कर दिये है तब गौपाल ने जाकर मिशन चर्च के बाउण्ड्री के पीछे देखा तो गाय के सफेद रंग का बछड़ा का सिर एवं दो पैर पड़ा था जिसे देखकर गौपालक अपने पालतु पशुओ को पहचान गया । और फिर सिमगा थाना जाकर गौहत्या की रिपोर्ट कराई जिसपर सिमगा थाना टीआई योगिताबाली खापर्डे के द्वारा मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण