जगदलपुर :- khabar-bhatapara.in :- कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 12 परिवारों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील भानपुरी अन्तर्गत ग्राम आमाबाल निवासी कमलबती की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र कैलाश को, तहसील बस्तर ग्राम मधोता निवासी लुप्तेश्वरी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता रामधर को और ग्राम मधोता के निवासी लोकेश्वरी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता रामधर को, ग्राम भैंसगांव निवासी तुलाराम की मृत्यु नदी के पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती संगीता को, तहसील लोहण्ड़ीगुड़ा ग्राम पारापूर निवासी बुधू की मृत्यु नाला के पानी में डूबने से पुत्र सुखमन को, तहसील नानगुर ग्राम मांझीगुड़ा निवासी लिमसर की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पुत्र सीताराम को, ग्राम आमाडोंगरीपारा निवासी गागरू की मृत्यु मधुमक्खीयों के काटने से पिता टांगरू को, ग्राम छोटेकवाली निवासी सुकमन की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुमित्रा को, तहसील तोकापाल ग्राम रानसरगीपाल निवासी अजय की मृत्यु डबरी पानी मे डूबने से पिता डाकी को, तहसील बास्तानार ग्राम बोरजा निवासी आसमती की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से पिता शत्रु उर्फ चतुर को, ग्राम बास्तानार निवासी परमेश की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से पिता बामन को, तहसील जगदलपुर ग्राम नगरनार निवासी बनमाली की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सोनी प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित वारिसों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण