- थाना भाटापारा पुलिस ने नटगेंग के 01 और आरोपी को किया गिरफ्तार
- पूर्व में इसके साथी आरोपी को ग्राम झक्कडपुर पत्थलगांव से किया था गिरफ्तार
भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 379 , 34 भादवि के आरोपी सोनू नट उर्फ अर्जुन नट पिता शिवप्रसाद नट उम्र 29 साल पता ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थलगांव जिला जसपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
प्रार्थी महेन्द्र कुमार वर्मा पिता खुबीराम वर्मा उम्र 21 साल पता ग्राम बडे जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना समय 12/01/2022 को 12/00 बजे से 12/30 बजे के बीच IDIB बैक से चार लाख रूपये को निकालकर झोला में लेकर बाहर आया तथा झोला को मोटर सायकल के हैंडल में टांगकर गिरीराज आक्सीजन गैस गोदाम गये । प्रार्थी पर्ची गिरीराज गैस ट्रेडर्स के कांउटर में कटा रहा था रकम को मोटर सायकल के हैंडल में रखे थे इसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा चार लाख रूपये से भरे झोला को चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु पूर शहर सीसीटीवी फुटेज को खंगला गया जिसमें अज्ञात आरोपी मोटर सायकल में सवार को आते जाते दिखे और बैंक में रेकी करते दिखे जिसका फुटेज निकालकर मुखबीर लगाकर दूसरे जिले में भी टीम भेजकर सतत पता तलाश किया गया सूचना तंत्र और आरोपीगण कार्य करने के तरीके से पता चला कि उक्त आरोपीगण का हुलिया सोनू नट उर्फ अर्जुन नट पिता शिवप्रसाद नट उम्र 29 साल पता ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थल गांव जिला जसपुर और लक्ष्मण नट पिता अमृत लाल नट उम्र 28 साल पता ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थलगांव जिला जसपुर से मैच हो रहा है । निरीक्षक महेश ध्रुव के द्वारा टीम तैयार कर दिनांक 24/02/2022 को ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थलगांव में दबिश दिया गया जिसमें से लक्ष्मण नट पिता अमृत लाल नट उम्र 28 साल पता ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थलगांव जिला जसपुर को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है । और आरोपी सोनू नट उर्फ अर्जुन नट पिता शिवप्रसाद नट उम्र 29 साल पता ग्राम झक्कडपुर थाना पत्थल गांव जिला जसपुर को अन्य चोरी के मामले में रायगढ जेल में रहना बताया । सोनू उर्फ अर्जुन को दिनांक 18/04/2022 को न्यायालीन प्रकिया से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी