जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे की भावभीनी विदाई
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- संयुक्त जिला कार्यालय खाद्य शाखा में पदस्थ वरिष्ठ जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद आज शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। सँयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से श्री दुबे को भावभीनी बिदाई दी गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके विभिन्न स्वत्वों की स्वीकृति पत्र की प्रति भी सौंपी गई। जिला प्रशासन परिवार की ओर से कलेक्टर दीपक सोनी ने उनका शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कार्य के प्रति दुबे जी का ललक काबिले ए तारीफ है उनकी जितनी प्रशंसा की जाएं वह कम है। उम्र की इस दौर में वे हमेशा हंसते हुए जूझकर कार्य करते रहे है.आज अंतिम दिन भी राशन कार्ड में नाम जोड़ना आदि अन्य कार्य उनके द्वारा किया ही जा रहा है.जो हम सब के साथ ही नए अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है. उनके योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
सेवानिवृत्त श्री दुबे ने विदाई सम्बोधन में अपनी सेवा काल के महत्वपूर्ण संस्मरण सुनाये और शासकीय सेवाकाल के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर सभी सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री विमल दुबे की पहली पोस्टिंग सन 1989 में खाद्य विभाग बिलासपुर में हुई। इस दौरान उन्हें बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायपुर,मुंगेली जिले में खाद्य अधिकारी के रूप में सेवाएं दी है। इसके बाद अक्टूबर 2021 से जिला कार्यालय में खाद्य शाखा में जिला खाद्य अधिकारी के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए अधिवार्षिकी आयु आज पूर्ण की। इस तरह उन्होने लगभग खाद्य विभाग में 35 वर्ष की सेवा पूर्ण की हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते, प्रशिक्षु आईएफएस अक्षय दिनकर भोसले,सहित सभी एसडीएम,तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण खाद्य,विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न