November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Mungeli :- पीएम विश्वकर्मा योजना हुनर को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण – कलेक्टर

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम विश्वकर्मा योजना हुनर को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण – कलेक्टर

प्रशिक्षण प्राप्त 65 हितग्राहियों को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र

रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित

मुंगेली :- khabar-bhatapara.in :- कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 65 हितग्राहियों को सिलाई मशीन में प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने हितग्राहियों को बधाई दी और रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। आप लोगों के चेहरे की खुशी बता रही है, इस प्रमाण पत्र के क्या मायने है। इस योजना से जीवन में कैसे बदलाव आ सकता है। हुनर को नई पहचान दिलाने में पीएम विश्वकर्मा योजना महत्वपूर्ण है, इससे रोजगार व स्वरोजगार के विकल्प खुलेंगे।

हितग्राहियों को सुगम तरीके से ऋण दिलाने के दिए निर्देश कलेक्टर ने प्रशिक्षण में महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में सबसे अधिक संख्या में महिलाएं है, जो अपने घरेलू कामकाज और व्यस्ततम समय के बीच प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, यह महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होने के लिए महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारी को प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार सुगम तरीके से ऋण स्वीकृत कराने की बात कही। डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को स्वयं का व्यवसाय अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनने प्रोत्साहित किया। इस दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल. पी. पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण के दौरान स्टायफंड का भी है प्रावधान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी. डी. प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दी जाती है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रूपए की स्टायफंड राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा सरकार 15 हजार रुपए के विभिन्न प्रकार के टूल किट प्रदान किया जाता है। हितग्राहियों को पहले चरण में 01 लाख रूपए (18 महीने के पुर्नभुगतान के लिए) तथा दूसरे चरण में 02 लाख रूपए 05 प्रतिशत की ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कक्ष क्रमांक 215 से सम्पर्क कर सकते हैं।

योजना के तहत 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसाय में दिया जाता है प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पारम्परिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकार एवं कारीगर राशनकार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक पासबुक, आधारकार्ड के साथ अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर या ग्राहक सेवा केन्द्र से आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। योजना में 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसाय कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, लोहे के औजार निर्माता, ताला बनाने वाले, हथौड़ा टूलकीट निर्माता, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार(मोची) जूते बनाने वाले, राजमिस्त्री, डलिया बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया एवं खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकर, धोबी एवं मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि को सम्मिलित किया गया है। हितग्राही श्रीमती कुलेश्वरी साहू और श्रीमती ललिता जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में बहुत से जानकारी प्राप्त हुई है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कलेक्टर ने कालेज परिसर में आम का पौधा किया रोपित कलेक्टर ने जिला लाईवलीहुड कालेज परिसर में आम का पौधा रोपित किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसका देखरेख करने की अपील की।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements