■ दो दिन पहले सिनोधा गांव के शिवमंदिर के शिवलिंग और नंदी की मुर्ति के साथ तोड़फोड़ और मंदिर से बाहर फेका
■ 17 जुलाई की रात सिनोधा के महामाया मंदिर में गणेश काली और हनुमान जी की मुर्ति को तोड़ने की घटना घट चुकी है।
■ शिवमंदिर और पुर्व में महामाया मंदिर के भगवान की मुर्ति तोड़ने वाला आरोपी परमेश्वर बंजारे गिरफ्तार
भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- ग्राम सिनोधा मार्ग पुराना मंदिर तालाब में बने शिवमंदिर के शिवलिंग एवं नंदी भगवान की मूर्ति मंदिर को मंदिर के बाहर फेंका और मुर्ति को तोड़फोड़ किया ।
वही लोग जब मंदिर पुजा पाठ के लिए गए तो देखा की भगवान मंदिर मे नही है और बाहर मे टुट फुट होकर पड़ा है तब जब गांव के लोगो ने पता लगाया तो जानकारी मिली की गांव का परमेश्वर बंजारे रात्रि में मंदिर के पास घूम रहा था और मंदिर का शिवलिंग एवं नंदी भगवान की मूर्ति को तोड़ रहा था । गांव के पुराना मंदिर तालाब मे बने शिवमंदिर में सभी ग्राम वासी पूजा पाठ करते हैं जिसे परमेश्वर बंजारे द्वारा तोड़कर खंडित कर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहूंचाया । वही पुर्व में 17 जुलाई की रात सिनोधा के महामाया मंदिर में गणेश, काली और हनुमान जी की मुर्ति को तोड़ने की घटना घट चुकी है। पुलिस ने जांच में पाया कि शिवमंदिर और पुर्व में महामाया मंदिर के भगवान की मुर्ति तोड़ने वाला एक ही आरोपी है। जो लगातार गांवो की मुर्तियो को तोड़कर धार्मिक भावना भड़काने को कार्य कर रहा था जिसे पुलिस ने आरोपी परमेश्वर बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। सिनोधा ग्राम हथबंद थाना अंतर्गत है जहां मामले मे कार्यवाही की गई।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न