पेंडिंग अपराध, चालान का करें अविलंब निकाल, फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें करे शीघ्र गिरफ्तार
क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक संयंत्र में कार्य करने वाले बाहरी कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी एवं फिंगरप्रिंट लेने हेतु किया गया निर्देशित
असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु उनके विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित
उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का सदैव उत्साहवर्धन कर, उन्हें उचित इनाम देने हेतु प्रतिवेदन भेजने हेतु कहा गया
थाना/चौकी के कैश बुक, लेजर बुक, मालखाना आदि का स्वयं भौतिक सत्यापन करने हेतु समस्त प्रभारियों को दिया गया हिदायत
थाने में आने वाले आवेदकों, फरियादियों की रिपोर्ट तुरंत करें कार्यवाही
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- आज दिनांक 01.08.2024 को शाम 07:00 से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक प्रारंभ होते ही उन्होंने जिले में स्थापित औद्योगिक संयंत्रों में कार्य करने वाले समस्त बाहरी समस्त श्रमिकों की संपूर्ण जानकारी संग्रहित करते हुए उनका अनिवार्य रूप से फिंगरप्रिंट लेने हेतु कहा गया। श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में स्थापित छोटे-बड़े सभी संयंत्रों में बाहरी लोग जिनकी उपस्थिति से संपत्ति संबंधी अपराध, गंभीर अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए संयंत्रों में कार्य करने वाले समस्त बाहरी लोगों की जानकारी, उनका आधार कार्ड, पुलिस चरित्र सत्यापन के साथ-साथ उन सभी का फिंगरप्रिंट लिए जाने तथा मुख्यालय स्तर पर रिकॉर्ड में उपलब्ध फिंगरप्रिंट से उनका मिलान करने हेतु आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया है।
बैठक में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को थाना/चौकी के कैश बुक, लेजर बुक, एमवी एक्ट समन बुक आदि का स्वयं सत्यापन करने तथा शासकीय रिकॉर्ड, मालखाना आदि का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु बाउंड ओवर की कार्यवाही करने के लिए विशेष रूप से हिदायत दिया गया है, उन्होंने कहा कि बाउंड ओवर के पश्चात भी यदि कोई पुनः अपराध करता है, तो उस अपराधी से बाउंड ओवर में अंकित राशि को विधिवत जप्त करने की भी कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करें। उनके कार्य के प्रशंसा करते हुए विधिवत इनाम प्रतिवेदन पुलिस कार्यालय को भेजे। साथ ही पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा रखे जाने वाले पलायन रजिस्टर को अद्यतन करावे। थाना/चौकी आने वाले फरियादियों, आवेदकों से तन्मयता पूर्वक एवं संयमित व्यवहार करने हेतु समस्त प्रभारियों को हिदायत दिया गया। उन्होंने कहा कि आमजनों की शिकायत को गंभीरता से ले, तथा उनकी रिपोर्ट पर उल्लेखित तथ्यों के तहत समुचित वैधानिक धाराओं के तहत तत्काल कार्यवाही करें। पेंडिंग अपराध चालान आदि का अविलंब निकाल करें एवं फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार करें। अंत में बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को पूरी क्षमता के साथ सजगता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, श्री हेमसागर सिदार, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री ऐश्वर्य चंद्राकर एसडीओपी भाटापारा, श्री कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कसडोल क्षेत्र, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न