कलेक्टर सहित ज़िला अधिकारी भी गये निरीक्षण करने कलेक्टर ने शिक्षा के महत्व पर जोर, पालकों आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें
बेमेतरा/khabar-bhatapara.in:- बेमेतरा ज़िले के सभी संकुल स्तर पर पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों की प्रगति पर चर्चा करना था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी भी निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बैठक में उपस्थित पालकों एवं शिक्षकों से संवाद किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िले के विभिन्न विभागों 93 ज़िला अधिकारियों को संकुल स्तर आयोजित पालक-शिक्षक बैठक के नोडल अधिकारी नामांकित किया था। जिन्होंने आज संकुल स्तर आयोजित बैठक में गये और पालकों एवं शिक्षकों से चर्चा की ।
कलेक्टर श्री शर्मा भी बेरला स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित पालकों एवं शिक्षकों बैठक में पहुँचें। वहां उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और पालकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिला अधिकारियों ने भी शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की सलाह दी और छात्रों की समस्याओं को ध्यान से सुनने की बात कही।
बैठक में पालकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए। कई पालकों ने कुछ स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर उन्होंने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। संकुल स्तर पर हुई इस बैठक ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी संभगायुक्त और कलेक्टरों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में पालक-शिक्षक बैठक के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न