November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

फर्जी नियुक्ति एवं अवैध शराब और अन्य मुद्दों को लेकर राजा तिवारी ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने जिला आबकारी व प्लेसमेंट के साठ गाठ में बिना प्लेसमेंट कैम्प के जिले भर में शराब दुकान संचालन में फर्जी नियुक्ति ओवर रेट बड़ी मात्रा में अवैध शराब व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यवाही करने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा साथ ही कार्यवाही न होने की दशा में सप्ताह भर के भीतर आंदोलन करने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही वही राजा तिवारी ने कहा की भाटापारा बलौदा बजार जिले में नियम विरुद्ध लगातार बिना प्लेसमेंट कैम्प व स्तिहार के शराब दुकान संचालन हेतु फर्जी तरीके से नियुक्तियां की है वही कई कर्मचारी ऐसे है जो 12वी पास नहीं है और इन्हे सुपरवाइजर के स्थान पर नियुक्त किया गया है और कई ऐसे है जो या तो आदतन अपराधि है या ब्लैक लिस्टेट है उनके भरोसे दुकान संचालित करवाया जा रहा है साथ ही कुछ लोग ऐसे भोले भाले युवा है जिनके नाम सेल्समेन व सुपरवाइजर के नाम से दर्ज है पर उन से पुठ्ठा सीसी उठवाई जाती है और दो चार पैसे नाम मात्र के दिए जाते है और उनके सेल्स मेन के पद अनुसार तन्खाव उठाई जा रही है और स्वयं प्लेसमेंट के द्वारा उसे आहरण किया जा रहा है साथ ही जिले के बड़े आबादी वाले छेत्र भाटापारा सिमगा अर्जुनी रवाना हिरमि आदि स्थानों में आबकारी व प्लेसमेंट के साठ गाठ में अवैध शराब सप्लाई करने वालों को बड़ी मात्रा में शारब पेटी पेटी मुहय्या कराई जाती है पर नाम मात्र के पांच दस पौवा वाले गरीब तकबे के लोगो को पकड़ कर उनसे रकम वसूली जाती है और न देने पर 34 दो के तहत कार्यवाही कर दी जाती है पर बड़े कोचीयाओ के खुले रूप से शराब की सप्लाई से प्रतीत होता है की यह सब साठ गाठ में ही सम्भव है राजा तिवारी ने कहा की नियम विरुद्ध नियुक्त हुवे लोगो को हटा कर उनके समस्त दस्तावेजों को जांच कर इस नियुक्ति में शामिल प्लेसमेंट व आबकारी अधिकारियो पे उचित कार्यवाही की जाये साथ ही स्तियार नामा जारी कर प्लेसमेंट कैम्प लगा कर नई नियुक्ति नियमों के अनुसार कराई जाये अन्यथा की दशा में ब्लॉक स्तरीय व विधानसभा स्तरीय व जिला स्तरीय आंदोलन कर अभियान चलाया जायेगा व अवैध शराब जुवा सट्टा व चोरी डकैती व आम जन पर फर्जी कार्यवाही के विरुद्ध मोर्चा खोला जायेगा जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन प्रसासन होंगी।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements