भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री महासती मंदिर का तीन दिवसीय 72 वा वार्षिकोत्सव दिनांक 15/8/२4 दिन गुरुवार से दिनांक 17/8/२4 दिन शनिवार तक मनाया जा रहा है। जिसका नवाहपरायण प्रारंभ हो चुका है जो दिनांक 15/8/27 तक चलेगा।मुख्य मेला दिनांक 16/8/२4 दिन शुक्रवार ( द्वादश ) के कार्यक्रम में सुबह९ बजे से ११ बजे तक पंचमुखी सुंदरकांड समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ,दोपहर ११:३० बजे मुख्य मंदिर में महाआरती, २ से ५ बजे तक श्री राम दरबार में रामराज्यभिषेक पंडित सनत कुमार जी मिश्र चित्रकूट धाम एवम बिंदु सत्संग मंडल तथा श्याम मित्र मंडल भाटापारा के द्वारा संपन्न कराया जायेगा। रात ८ बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहिका सुमनलता सोनी जी ( कोलकाता ) की कोमल वाणी से सुनने को प्राप्त होगा।ज्ञात रहे की गर्भगृह में श्री महालक्ष्मी जी, श्री महासती जी एवम श्री महादुर्गा जी तीन देवियों के अतिरिक्त चारो ओर अनेक देवी देवताओं के भी मंदिर भी है। अतः भक्तो से निवेदन है सभी आयोजनों में शामिल होकर लाभ प्राप्त करे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न