खेती किसानी का काम होगा आसान
बिलासपुर :- जिला प्रशासन और पशुधन विकास विभाग बिलासपुर द्वारा कोटा विकासखंड के ग्राम नागचुवा एवम धुमा के विशिष्ट पिछड़ी जनजाति के बैगा हितग्राहियो को घुमंतू पशुओ को कृषि कार्य के लिए 20 जोड़ी बैल बनाकर निःशुल्क वितरित किया गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैल जोड़ी का वितरण किया गया। बैल मिल जाने से अत्यंत पिछड़ी जनजाति बैगाओ की खेती किसानी का राह आसान होगा। यह वितरण कार्य ग्राम पंचायत नागचुवा की सरपंच ईश्वरी बाई खुसरो एवम धुमा उपसरपंच संतोष बघेल की अध्यक्षता में किया गया। पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ जी.एस.एस.तंवर के निर्देशन में डॉ.बी.पी.सोनी, अतिरिक्त उपसंचालक,डॉ. अनिमेष जायसवाल,वरिष्ठ पशु चिकित्सा शल्यज्ञ, डॉ राजकमल कुर्रे पशु चिकित्सक ,बी.एस शाक्या सहायक पशु चिकित्सा छेत्र अधिकारी, पंकज पाटले, अमरसिंह, विनोद मीका, सुरेश बंजारे, रामसनेही पटेल, जगदीश बंजारे, शिव जगत उपस्तिथ थे।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त