भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- मारवाड़ी युवा मंच ग्रेन सिटी भाटापारा द्वारा अमृतधारा (शीतल पेय जल) की व्यवस्था शहर के कई हिस्सों में की गई जिसका लोकार्पण जय स्तंभ चौक में सीरीज जांगड़े सभापति जल विभाग भूलूराम कुर्रे सभापति द्वारा श्रीफल फोड़कर किया गया सभापति जांगड़े ने कहा कि जल है तो कल है आप सभी को इस नेक कार्य की शुभकामनाएं, अतिथि भूलू राम कुर्रे ने मारवाड़ी युवा मंच के जन सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आप ऐसे ही कार्य करते रहें हमसे जो भी सहयोग बनेगा हम आपको करेंगे मारवाड़ी युवा मंच ग्रेन सिटी शाखा प्रतिवर्ष अस्थाई एवं स्थायी प्याऊ का संचालन करती रही है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 11 अस्थाई प्याऊ का लोकार्पण किया गया संस्था द्वारा कुल 35 अस्थाई प्याऊ का संचालन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त 4 स्थाई प्याऊ वाटर कूलर भी ग्रेन सिटी शाखा द्वारा संचालित किए जा रहे हैं ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशांत गांधी राष्ट्रीय संयोजक रक्तदान, सुधीर अग्रवाल ग्रेन सिटी शाखा अध्यक्ष, अभिषेक टाटिया सचिव, विनोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, गिरधर अग्रवाल, गोपाल शर्मा ,राजेश राठी, संत सोनी, दीपकमल, नंदकिशोर अग्रवाल, कैलाश बंसल, वरुण भूषनिया, कृष्णकांत गोयल, साकेत माहेश्वरी, मोनू शर्मा, सागर अग्रवाल, पंकज बावला, वरिष्ठ कांग्रेसी नानू सोनी, समाजसेवी अभिषेक मोदी, गोपाल शर्मा (ऑटो) , गब्बर पंजवानी, हेमंत राठी, संतोष यादव सहित अनेक लोग सम्मिलित हुए।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी