● वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुड समैरिटन के तहत ग्राम सोनारदेवरी पंच को किया सम्मानित,ग्राम पंच द्वारा ग्राम सोनारदेवरी मे घटित सडक दुर्घटनाओं में की थी पुलिस की सहायता,नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in :- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात दुर्घटनाओं मे पुलिस की सहायता करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले गुड समैरिटनों का लगातार सम्मान किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस कार्यालय में थाना पलारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनारदेवरी वार्ड क्र. 03 पंच गोपाल प्रसाद कनौजे पिता खुमान कुमार उम्र 25 साल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने 2000 रुपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। गोपाल प्रसाद कन्नौजे द्वारा ग्राम सोनारदेवरी में घटित सडक दुर्घटना मे शिक्षिका एवं आज एक महिला की मृत्यु के दौरान पुलिस को दुर्घटना के बारे में तत्काल सूचना देने के साथ ग्रामवासियों को समझाईश देकर शांति व्यवस्था बनाये रखने मे भी सहायता किया गया था। साथ ही दुर्घटना मे घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक मार्ग से हटाने मे भी सहयोग किया गया।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी