अवैध शराब/सट्टा पर थाना बिलाईगढ़ द्वारा की गई कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार, 60 पाव कुल 10 लीटर 800 एम.एल. देशी प्लेन शराब एवं एक बजाज मोटर साइकिल जप्त, एवम सट्टा पट्टी सहित 1315रुपए नगदी जप्त
बिलाईगढ़/khabar-bhatapara.in :- मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मिरचिद में समलाई चौक के पास रोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से विभिन्न अंको में रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना पर पुलिस ने रेड कर आरोपी संतोष केंवट पिता दरश केंवट निवासी मिरचिद के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगदी रकम 1315 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 4(क) जुवा एक्ट की कार्यवाही कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।
वही दूसरी कारवाही में अवैध शराब परिवहन करते पवनी तरफ आ रहा है की सूचना पर ग्राम पवनी तिराहा के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही में आरोपी बीरबल साहू पिता गोविंदराम साहू उम्र 45 साल ग्राम नगरदा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार भाटापारा को पकडे आरोपी के कब्जे से कुल 10 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 4800 रुपए एवम् घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज व्ही 15 क्रमांक C.G. 11 A. M. 6004 कीमती 20000/ रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), आब0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर उप जेल बलौदा बाजार निरुद्ध किया गया। थाना बिलाईगढ़ में अवैध जुआ-सटटा,शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी