भाटापारा :- khabar-bahtapara.in :- भाटापारा की सबसे प्राचीन 105 वर्ष पुरानी आदर्श रामलीला नाटक मंडली स्थापित सन 1920 के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर भाटापारा के शंकर वार्ड स्थित पुराना गंज मैदान रामलीला कार्यालय में हनुमान चालीसा, आरती एवँ तुलसीदास जी के पूजन अर्चना कर उनके द्वारा रचित राम चरित्र मानस की पूजा अर्चना कर एवं प्रसादी वितरण कर मनाया गया । भाटापारा के आदर्श रामलीला नाटक मंडली तुलसीदास जी को अपना आधार मानती है क्योंकि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित्र मानस के आधार पर नवरात्र पक्ष में भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र वर्णन की गाथा पर लीला भाटापारा के लोगों के सामने प्रस्तुत करती है और भगवान श्री राम के आदर्श एवं उनके मार्गो पर सभी को चलने के लिए प्रेरित करती है। तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर भाटापारा आदर्श रामलीला नाटक मंडली के अध्यक्ष एवं संगीत निर्देशक प्रकाश शर्मा, लाला देवनारायण शर्मा, रामलीला उपाध्यक्ष जगदीश वैष्णव , सचिव कोमल शर्मा, प्रबंधक हेमंत मल, संदीप मल, बाबू सूर्यकांत शुक्ला, बजरंग चौरसिया, वरिष्ठ कलाकार मनोज गुप्ता एवं अन्य कलाकारों में धर्मपाल सोनी, नमन मल, आयुष तिवारी, हर्ष गुप्ता, श्याममल जयमल, अभी अग्रवाल, मंगल मिश्रा, वैभव तिवारी, लक्ष्य चौरसिया,आदित्य सोनी, आदित्य जोशी, लव शर्मा, काव्यांश शर्मा एवं सभी रामलीला से संबंधित सदस्य उपस्थित रहे ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न