बलौदाबाजार :- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.08.2024 को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल 07 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में थाना सिमगा द्वारा 02 आरोपी, थाना लवन द्वारा 02 आरोपी, थाना कसडोल, पलारी एवं थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा 01-01 आरोपी को अपने होटल, ढाबा, ठेला में अवैध रूप से लोगों को सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाते हुए तथा अवैध रूप से चखना सेंटर चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है।
आरोपियों के नाम
- केशुराम उम्र 26 साल निवासी हड़हापारा कसडोल थाना कसडोल
- श्यामा बाई उम्र 39 साल निवासी सिमगा थाना सिमगा
- राजा उम्र 18 साल निवासी ग्राम विश्रामपुर थाना सिमगा
- हरेंद्र उम्र 38 साल निवासी ग्राम बोहारडीह थाना गिधपुरी
- दीपक बाई उम्र 40 साल निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन
- राधेश्याम उम्र 36 साल निवासी ग्राम जुड़ा थाना लवन
- इंद्र निवासी ग्राम निपनिया थाना भाटापारा ग्रामीण
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न