November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- आज भाटापारा शासकीय गजानंद महाविद्यालय मे छात्रों को हो रही समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एन एस यू आई प्रदेश सचिव आकिब मेमन के नेतृत्व मे भाटापारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) को 6 सूत्री मांग पर ज्ञापन सौपा।
आकिब मेमन ने बताया भाटापारा शासकीय गजानंद महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय हैँ जिसमे नियमित व अनियमित छात्र छात्राओं को मिलाकर लगभग 8000 विद्यार्थी होते हैँ, महाविद्यालय मे व्याख्याताओ को कमी लगातार बानी हुई हैँ जिसके बाद भी व्याख्याताओ के द्वारा लगातार लापरवाही दिखाते हुए न समय मे कॉलेज आना और न ही नियमित समय तक कॉलेज मे उपस्थित रहने की शिकायत बानी रहती हैँ, निम्न मुद्दों पर कई बार प्राचार्य से बात करने पर भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया हैँ, जिसके चलते आए दिन छात्र छात्राए शिक्षा एवं अन्य किसी भी कार्य के लिए भटकते रहते हैँ | नियमतः सभी व्याख्याताओ को अपने कार्य मुख्यालय मे ही रहने का आदेश हैँ परन्तु उनके द्वारा अपने निवास रायपुर बिलासपुर से आना जाना किया जाता हैँ जिससे वो समय मे नहीं पहुंचते और न ही समय तक रुकते हैँ जिसे देखते हुए एन एस यू आई द्वारा 6 बिन्दुओ पर ज्ञापन सौपा हैँ

  1. सभी व्याख्याता कार्य मुख्यालय मे ही निवासरत रहे। 2. महाविद्यालय मे सही समय मे आने व जाने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाए जिससे सभी के आने जाने के समय की जांच हो सके।       3. रिक्त पदों पर नियमित या अनियमित रूप व्याख्याताओ और कर्मचारियों की भर्ती की जाए       4. महाविद्यालय के मुख्यद्वार को ही खोला जाए अन्य किसी भी द्वार को बंद रखा जाए जिससे असामाजिक तत्वों का आना जाना बंद हो और छात्र रोज कभी इधर कभी उधर के द्वार मे भटकने से बचे।             5. महाविद्यालय परिसर के सभी स्थानों पर सफाई कराई जाए और सफाई व्यवस्था मे विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।                                              6. महाविद्यालय के मैदान की पूर्ण रूप से सफाई कराई जाए और सभी खेलो के लिए जगह सुरक्षित की जाए।
    एन.एस.यू.आई. ने निम्न मुद्दों पर मांग कर 1 सप्ताह के भीतर इसका निवारण करने की बात कही जिसके बाद संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी।उक्त कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री रूप से एन.एस.यू.आई. के जिला महासचिव शादाब जालियावाला, विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे, विधानसभा अध्यक्ष खेल विभाग देवआशीष कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ खान, करन कुर्रे, अफ़ज़ल चौहान, किशन रात्रे एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements