January 29, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम डमरू में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम डमरू में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम
उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु दी गई आवश्यक समझाइस

Advertisements
Advertisements

बलौदाबाजार :- khabar-bhatapara.in :-  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम डमरू में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं बलौदाबाजार यातायात पुलिस बल द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं स्कूल के बच्चों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है इस बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया, कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सड़क पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन, जानवर तो नहीं आ रही है, सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें। मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर न दौड़े , वाहन से बाहर हाथ न निकाले, चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे , स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें, उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवे।

यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नाबालिग छात्र-छात्राऐं वाहन न चलाए। दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements