● थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने वाले दो फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● ग्राम सुढेली में रेड कार्यवाही में ₹3800 कीमत मूल्य का कुल 19 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया था जप्त
● सांथ ही महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 24 नग एल्युमिनियम के बड़े बर्तन किया गया था जप्त
● महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹2,10,000 कीमत मूल्य का 150 बोरी महुआ पास किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया था नष्ट
सूचना मिली थी कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुढेली में शराब कोचियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस बल द्वारा ग्राम सुढेली में दिनांक 30-31.07.2024 की तड़के सुबह छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर ग्राम सुढेली में नाला किनारे भारी मात्रा में महुआ पास एवं बड़े-बड़े बर्तन आदि डंप किया गया था, जिसका निर्माण अवैध महुआ शराब बनाने में होता है। संपूर्ण रेड कार्यवाही मे ₹3800 कीमत मूल्य का कुल 19 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया था तथा दौरान अवैध महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त एल्युमिनियम के बड़े बर्तन कुल 24 नग तथा महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹2,10,000 कीमत मूल्य का 150 बोरी महुआ पास भी बरामद किया गया है। महुआ पास को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान मामले में दो आरोपी फरार हो गए थे जिनकी सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था।
कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 502/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त मामले में फरार दोनों आरोपियों को आज दिनांक 12.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- जीवन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सुढेला थाना सिटी कोतवाली
- अशोक उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुढेला थाना सिटी कोतवाली
छत्तीसगढ आज
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
शिवरतन शर्मा की सक्रियता से लगभग 70 करोड के नवीन विधुत उप केंद्र की मिली स्वकृति