● थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम खोखली में अपने ठेला मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी से 32 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 5.760 लीटर एंव बिक्री रकम ₹1000 को किया गया जप्त
“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 11-08-2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से प्रआर उमेश बरैहा, आरक्षक सुरेश गुप्ता, नंदु कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम ग्राम खोखली बाईपास चौक के पास अपने ठेला मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिंटु के कब्जे से अवैध रूप से एक नीला रंग के राजश्री लिखा थैला के अंदर 32 पौवा देशी मदिरा मसाला शराव कुल 5.760 लीटर एंव बिक्री रकम 1000 रू को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 403/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
नाम आरोपी- पिंटु उम्र 22 साल निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न