भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- आदर्श युवा संगठन समिति व ग्रामवासी कोलिहा के द्वारा 20 अगस्त को गांव के श्रीराम चौक मे जबर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे कोलिहा गांव के साथ आसपास के अन्य गांव की महिलाओ नवयुवतियो व बलिकाओ की 26 समूहो ने बडे उत्साह व उल्लास से भाग लिया । प्रत्येक समूह मे 5 से लेकर 15 लोगो की संख्या थी ।
छत्तीसगढ मे पारंपरिक रुप से राखी (पूर्णिमा) के दूसरे दिन मनाये जाने वाले भोजली तिहार को मितानी त्योहार के रुप मे मनाया जाता है । प्रतियोगिता मे भोजली की ऊंचाई, रंग,सजावट, व पारंपरिक परिधान व गहनो पर 10-10 अंक निर्धारित थे । कुल 26 समूह के 200 से अधिक लोगो ने अपनी भोजली के साथ इस आयोजन मे हिस्सा लिया । बाद मे सभी प्रतियोगी व ग्रामवासी भोजली रैली के रुप मे गांव का भ्रमण कर तालाब मे भोजली का विसर्जन कर एक दूसरे के कांनो मे भोजली खोचकर मितान बनाये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जोहार छत्तीसगढ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु ने छत्तीसगढ के इस पारंपरिक व लोक-संस्कृतिक से जुडे बडे आयोजन के लिए आयोजको प्रतिभागीयो व ग्रामवासियो को साधुवाद ,बधाई व शुभकामना देकर छत्तीसगढिया संस्कृति व परम्पराओ को बचाने बढाने मे युवाओ की सहभागिता व योगदान को आवश्यक बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. देवेश वर्मा (आनंद अस्पताल) बलौदाबाजार व अन्य अतिथी सुरेन्द्र यदु, देवप्रसाद वर्मा,जितेंद्र साहू,सनत यदु सरपंच श्रीमती कामनी बाई वर्मा,बरनलाल वर्मा,हेमंत जायसवाल, भीम कुमार,कृतराम,देवकरण वर्मा,मुकेश बर्मन व आदर्श युवा संगठन के साथ बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न