November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा : एसटी एससी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकाल एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- एससी एसटी संगठनों के भारत बंद का भाटापारा शहर में अंबेडकर चौक पहुकर माल्यार्पण कर जय भीम जय संविधान के नारों से पटपर चौक होते हुवे एसडीएम दफ्तर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। शहर में शांति पूर्वक दलित,आदिवासी समाज के वर्गीकरण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दलित,आदिवासी समाज के लोगों ने एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण के फैसले को रद्द करने की मांग की है.।
फैसला वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन भाटापारा में अंबेडकर चौक से पटपर चौक तक रैली निकाली. एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले की वापसी को लेकर एससी एसटी समाज ने एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के बाद दौलत कुंजाम और अमर मंडावी ने कहा कि,”सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसटी-एससी वर्ग के उप वर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर जो निर्णय दिए हैं. उसके विरोध में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज ने आज भारत बंद का आह्वान कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। प्रमुख रूप से महासभा अध्यक्ष बंसीलाल नेताम, देवनारायण बांधे, दौलत कुंजाम, नरेश नेताम, नीलकंठ ध्रुव ,टीकाराम उदल सिंह, मनमोहन कुर्रे ,रामसिंग शैलेंद्र अहिरवार, विजय, रतिराम टंडन, नर्सिंग नेताम, शैल नेताम ,शिव कुमार, चैनू ध्रुव, सरिता ध्रुव, सुशील चंद्रकुमार ,आशा, भारती ,नागेश्वर ,ओमकारा, मोहन मंडावी, पवन, बालेश्वर, रामचरण ,भगवती, सावित्री आदि लोग उपस्थित हुवे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements