September 8, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं शिवरतन शर्मा के प्रति अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले नवीं कक्षा के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के 27 छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गयी.

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजना सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाटापारा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोढ़ी (टी) में पढ़ने वाले नवीं कक्षा के छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान विद्यालय के 27 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया. इसके पहले शिवरतन शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने उपस्थित छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गंगा सदैव बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम भाजपा की सरकार द्वारा ही किया गया है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे.
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शासन आपकी हर जरुरत के हिसाब से अपनी सोच बना कर काम कर रही है, हमारी सरकार चाहती है कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े..छात्राओं को मन में एक दृढ़ संकल्प लेकर पढाई करना चाहिये की उन्हें भविष्य में कुछ ऐसा काम करना है जिससे उनका और उनके माता -पिता, परिवार का नाम रोशन हो..
साथ ही छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की.
उक्त कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य विपिन दुबे, सरपंच उतरी घोसले, पवन साहू, युगल साहू, मिथलेश साहू, भरत साहू, दिनेश साहू, नीलकमल साहू, दिलीप साहू, खैलु जांगडे, शोभाराम ध्रुव, रामचंद्र साहू, भूपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं शाला परिवार के लोग उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements