कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए एम्स रायपुर यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से महिलाा एवं बाल विकास विभाग अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम् कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (सी मैम) ‘‘स्वस्थ लईका कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति की बैठह सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सोनी ने बच्चों की वृद्धि निगरानी पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही समुदाय में व्यवहार परिवर्तन हेतु विशेष प्रयास करने पर जोर देने की बात कही.उक्त बैठक में 0-5 वर्ष तक के गंभीर/मध्यम् कुपोषित बच्चे जिसमें किसी प्रकार का चिकित्सा जटिलता न हो का समुदाय पर प्रबंधन करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश अवस्थी,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा,यूनीसेफ पोषण अधिकारी एम्स रायपुर डाॅ. महेन्द्र प्रजापति पोषण सलाहकार,सुश्री रीमा मालाकार,जिला पोषण समन्वयक एम्स रायपुर रूपेश चक्रधारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती सृष्टि शर्मा सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ आज
क्रोध के कारण व्यक्ति का विवेक समाप्त हो जाता है-अभिषेक मोदी
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता ( S.G.F.I ) के लिए बलौदा बाजार जिले से 6 बालिका खिलाड़ी हुए चयनित
बलौदाबाजार :- महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार