भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार अंचल के प्रतिष्ठित शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के वाणिज्य विभाग ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु वित्तीय साक्षरता पर एक वेबिनार करवाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पूर्णिमा साहू के मार्गदर्शन में और वाणिज्य विभाग के प्रमुख अशोक वर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम नोवाइस संस्था के पसहयोग से आयोजित किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेबी से प्रमाणित वित्तीय सलाहकार प्रत्युश भास्कर थे। आपने विद्यार्थियों को वित्त और वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रारंभिक जानकारी देते हुए, अनेक उदाहरणों से समझाया। आपके वक्तव्य में रूपया, रूपये का प्रबंध, बचत या निवेश, वित्तीय नियोजन, विनियोग के मंत्र, म्यूचल फण्ड, ईटीएफ, स्टाॅक बाजार, ऑनलाईन व्यवहार, शिकायतों का निवारण ईत्यादि बिन्दुओं को समाहित किया। अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा जाहिर की और उत्तर पाया। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस वेबिनार से लाभ उठाया। विभाग की ओर से गुप्तेश्वर साहू ने संचालन किया। आभार प्रदर्शन मनीष कुमार सरवैया ने किया। रोहन अग्रवाल और डॉ. सुमीत पंत से विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ आज
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तिथि घोषित
नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर पर्यवेक्षक अनिता शर्मा ने की चर्चा