September 8, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  विधायक इन्द्र साव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विगत माह स्वीकृत बलौदाबाजार-रायपुर राष्ट्रीय राज मार्ग का विस्तार कर बलौदाबाजार से व्हाया भाटापारा होते हुए रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के नांदघाट (लिमतरा) तक जोड़ने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसमें 45 किमी. तक फोर लेन सड़क निर्माण के अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है।
मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि छत्तीसगढ़ के जिला-रायपुर से जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा तक फोर लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जो कि रायपुर एवं बलौदाबाजार के आम जनता के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, इसके साथ ही इसी से जुड़े जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा से लेकर रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित नांदघाट तक जोड़ते हुए लगभग 45 कि.मी. फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की अत्यंत ही आवश्यकता है, इसके निर्माण हो जाने से जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र के लोग छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों व प्रदेश के अन्य स्थानों तक कम समय में आवागमन कर सकेंगे, इस संबंध में यह भी अवगत कराया गया की जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा में सीमेंट निर्माण एवं स्पंज आयरन व लगभग 511 विभिन्न प्रकार के अन्य उद्योग स्थापित है, यहां से निर्मित एवं उत्पादित वस्तुएं प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों तक ट्रकों के माध्यम से भेजे जाते है। जिसके लिए यहां पर हजारों की संख्या में भारी वाहन (ट्रके) चलते है, राज्य शासन द्वारा इसके लिए जो सड़क निर्माण कराया गया है, जिसकी क्षमता पर्याप्त नहीं है। भारी माल वाहनों के आवागमन से अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की अत्यंत आवश्यकता है।
वर्तमान में भाटापारा राष्ट्रीय राज मार्ग से वंचित है, औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। एक ओर भाटापारा से नांदघाट 17 किमी. की दूरी तय करना पड़ता है, दूसरी ओर राष्ट्रीय राज मार्ग के लिए भाटापारा से बलौदाबाजार 25 किमी. की दूरी तय करना पड़ेगा उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया गया। जिस पर मंत्री द्वारा प्रेषित पत्र में संबंधित अधिकारी को जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया गया है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements