November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

एक शिक्षित बालिका ना केवल अपने परिवार को शिक्षित करती है बल्कि समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है-शिवरतन शर्मा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-  उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने ग्राम करहीबाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,, अथितियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना एवं उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।
इस दिशा में कार्य करते हुए हमने स्कूल तक बेटियों की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2004-2005 में 9वीं कक्षा की छात्राओं के लिए “सरस्वती साइकिल योजना” के तहत साइकिल देने की पहल की, जिसके सकारात्मक परिणाम आज जनता के सामने हैं।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा में राज्य की बेटियों का हौसला बढ़ रहा है। शिक्षा की विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इस योजना का लाभ हर बेटियां तक पहुंचा रही है। सरकार बेटियों को मिडिल से हाई और हाई से हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा के लिए प्रेरित करने विभिन्न प्रकार के योजना का लगातार विस्तार कर रही है। दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह सरस्वती साईकिल योजना वरदान की तरह उपयोग आई है। अब शिक्षा प्राप्त करने में स्कूल से घर की दूरी बाधा नहीं बनती..
शिवरतन शर्मा ने शिक्षा पर अपने विचार रखते हुए बताया कि बालिकाओं में शिक्षा की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी एवं राज्य की साय सरकार विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक शिक्षित बालिका ना केवल अपने परिवार को शिक्षित करती है बल्कि समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है..
मंचीय कार्यक्रम के बाद करहीबाजार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 50 छात्राओ को साइकिल का वितरण किया गया.
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर देवदास, राजेश पटेल, लाला केशरवानी, हीरा पटेल, सियाराम चक्रधारी, अमरनाथ पटेल, लोकराम वर्मा, पुरुषोत्तम निषाद, फिरतु निषाद, तेजराम यादव सहित विद्यालय के शिक्षक,ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे..

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements