November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सर्व आदिवासी समाज के जिला प्रतिनिधि मंडल द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान का दौरा किया गया

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कसडोल/khabar-bhatapara.in:- 29 सितम्बर 2024 को सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल ने आज एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान पहुंचकर छात्र छात्राओं का हाल चाल जाना एवं सभी बच्चे बहुत खुश थे एवं आवासीय विद्यालय के विभिन्न समस्याओ को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार को विगत 7 दिवस पूर्व ज्ञापन सौपा गया था जिस पर कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एवं विभिन्न समस्याओ के निराकरण पर चर्चा किया गया इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी, जिला संरक्षक प्रताप सिंह नाग,उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, चन्द्रभानु पैकरा , ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल तामेश्वर पैकरा,जिला कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव, जिला सहसचिव नंद कुमार पैकरा, जिला सदस्य वासुदेव पैकरा,समाजसेवी कृष्णा ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!! निम्न समस्याओ का निराकरण हुआ है
एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान मे दिनांक 29-09-2024 की स्थिति मे निम्न कार्य पूर्ण एवं प्रगति पर है
(1) नगर सैनिको की बालक एवं बालिका छात्रावास मे रात्रि ड्यूटी हेतु व्यवस्था
(2) हॉस्टल मे सी, सी. टी. वी कैमरा लग चूका हैँ
(3) पाठयपुस्तक, स्टेशनरी,पहुंच गया है
(4) यूनिफाॉर्म, टाई, बेल्ट, शु, ट्रैक शूट,आर्डर पर है!
(5) खेल समाग्री आ गया हैँ
(6) अंक सूची त्रुटि सुधार हेतु 39 छात्र छात्राओं को उच्च कार्यालय सुधार हेतु भेज दिया गया हैँ
(7) हैण्ड पंप का समान आ गया है!
(8) खेल मैदान समतलिकरण का कार्य हो रहा है
(9) बैड मिंटन एवं बाली बाल के लिए पोल आ गया हैँ
(10) इस सप्ताह छात्र छात्राओं का स्वास्य परीक्षण हुआ
(11) मेनू के आधार पर 3 टाइम नाश्ता एवं 2 टाइम भोजन दिया जा रहा है
(12) खम्बा मे स्ट्रीट लाइट लग चूका है
(13) टीवी लगाने की प्रक्रिया चल रहा है
(14) बालिका छात्रावास मे आँगन मे पानी टैंक लगाया गया
(15) हॉस्टल के सामने फूल -किंयारी निर्माण भी कराया गया है

कुछ -कुछ और कमियाँ पर कार्य जारी है जिसे जल्द समस्याओ का निराकरण करने उच्च अधिकारी को अवगत कराया है

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements