रायपुर :- म. प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह 1 अक्टूबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, परमाणु वैज्ञानिक भाभा रिसर्च सेंटर पद्म विभूषण डॉ अनिल काकोड़कर, पद्मश्री डॉ अशोक झुनझुनवाला, शिक्षाविद डॉ नागेश्वर राव, डॉ जतिन्दर वीर यख़्मी, वरिष्ठ वृद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली डॉ ओमप्रकाश शर्मा, वि.वि. के कुलपति डॉ संजय तिवारी और कुलसचिव डॉ सुशील मंडेरिया उपस्थित थे। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध भारतीय सैद्धांतिक भौतिकी वैज्ञानिक डॉ आतिश दाभोलकर इटली से वर्चुअली उपस्थित थे।
सप्तम दीक्षांत समारोह में नगर की शिक्षिका व होनहार छात्रा आभा व्यास को प्रावीण्य सूची 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान आने पर महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार व वैज्ञानिकों की गरिमामयी उपस्थिति में उपाधि प्रदान की गयी। श्रीमती आभा व्यास ने जबलपुर जिले में प्रथम व म. प्र. में द्वितीय स्थान प्राप्त कर भाटापारा का नाम रोशन किया है। विगत 17 वर्षों से वह भाटापारा विकासखंड में अध्यापन कार्य कर रही हैं। आभा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है और वर्तमान में प्राणिशास्त्र में शोध कार्य में लगी हुई है। वे अपने अनुभव का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं तक पहुंचाकर उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने व विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करना चाहती हैं।
महामहिम राज्यपाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मेरिट में आये सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा का लाभ सभी वर्गों के व्यक्तियों व विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। इस सफलता पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा जी ने आभा व्यास को बधाई देते हुए भविष्य में छात्रहित में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, शासकीय बहुददेशीय स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा, तरेंगा स्कूल प्राचार्य सुधांशु मिश्रा, संघ पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, समाज के लोगों व परिवारजनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त