November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

राष्ट्रीय रामायण मेला समिति की यज्ञ शाला मे बैठक,आयोजन चर्चा के साथ दिखी दीपोत्सव की झलक

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


रामायण मेला पर चर्चा के साथ आतिशबाजी की बहार


महान समाजवादी विचारक डा राम मनोहर लोहिया की संकल्पना राष्ट्रीय रामायण मेला जिसके तहत संस्कृति के प्रसार एवं सरल एवं सरस शैली मे विभिन्न माध्यमों से रामकथा का विस्तार जैसे महत्वपूर्ण अवधारणा से संचालित यह भव्य आयोजन उत्तरप्रदेश मे वट वृक्ष की तरह विस्तार पा चुका है तथा चित्रकुट प्रयागराज श्रृंगवेरपुर सहित विभिन्न स्थानों मे इस आयोजन की भव्यता स्पष्ट रुप से परिलक्षित होती है,


राज्य मे भी क्रियान्वित करने का प्रयास


धर्म संस्कृति एवं अध्यात्म के समावेश का यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ की धरा पर भी हो यह भावना लंबे समय से पल्लवित हो रही है,जो मूर्त रुप स्वरुप ग्रहण करते हुए धार्मिक आयोजनों की धरा भाटापारा मे प्रतीत हो रहा है,जिसके तहत सरयू साहित्य परिषद द्वारा इस भावना को बल प्रदान किया गया अब यह राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के माध्यम से क्रियान्वयन की दिशा मे तीव्रता से आगे बढ़ रही है,तथा यज्ञ स्थल नाका नंबर एक मे 29नवंबर से 1दिसंबर आयोजन की तिथि निर्धारित होने के बाद विभिन्न पहलुओं पर तैयारियों का दौर जारी है,जिसके तहत जहां शहर के दान दाताओं का सहयोग स्वस्फूर्त प्राप्त हो रहा है वहीं आगंतुकों की सहमति मिलने का सिलसिला भी जारी है,गौरतलब है कि प्रतिदिन चार सत्रों मे आयोजित इस भव्य आयोजन मे भजन मंडलियों का सुमधुर भजन,विद्वानों की परिचर्चा,संत वाणी सहित संध्या विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी समाहित है।


व्यवस्थागत मुद्दो पर चर्चा हेतू बैठक


त्रिदिवसीय इस आयोजन मे राष्ट्रीय स्तर पर संतो विद्वानों तथा सांस्कृतिक दलों का आगमन होगा लिहाजा उनके आवास भोजन सहित विभिन्न प्रकल्पों पर तैयारियों की दरकार होगी,लिहाजा व्यवस्थागत बिन्दु सहित विभिन्न बिन्दुओ पर निरंतर चर्चा एवं बैठकों का दौर जारी है,साथ ही साथ संपर्कों का सिलसिला भी चल रहा है,इसी के तहत यज्ञशाला मे व्यवस्थागत मुद्दो सहित विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे समिति के पदाधिकारी सहित सदस्य गण उपस्थित रहे,कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर निर्णय लिए गये एवं आगामी बैठक मे कुछ अन्य बिन्दु पर चर्चा एवं निर्णय का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित हुआ।


दीपोत्सव की दिखी भव्य झलक


राष्ट्रीय रामायण मेला के रुप मे भव्य आयोजन की भाटापारा मे प्रथम पहल को लेकर क्षेत्र मे जबर्दस्त उत्साह का माहौल नजर आ रहा है,तथा आयोजन के स्वरुप जानकारी को लेकर भी लोगों के बीच कौतूहल का माहौल नजर आ रहा है,लिहाजा आयोजन को लेकर उत्साह एवं भागीदारी का भाव स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रहा है,जिसके चलते तैयारी बैठक एवं संपर्क की कड़ी मे भी उत्साह जनक भागीदारी के दर्शन हो रहें है,यज्ञशाला मे आयोजित बैठक मे भी उत्साह जनक भागीदारी के दर्शन हुए,तथा विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा के उपरांत उपस्थित जनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ हनुमान लला के समक्ष दीपोत्सव मनाया गया,जिसके तहत आतिशबाजी एवं एक दूसरे को शुभकामनाए देने की आत्मीय झलक भी दिखाई दी,बैठक एवं दीपोत्सव आयोजन मे गौरीशंकर शर्मा,बिहारीलाल लाल अग्रवाल, मुकेश शर्मा,डा ललित सिंह ठाकुर,डा वीणा साहू,सरोज अग्रवाल, तिलक साहू अनिल ओझा,आदि की अहम भागीदारी रही।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements