November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समय पर काम पूरा नहीं कराने वाले ठेकेदारों का रुकेगा बिल भुगतान,5एजेंसियों के टेंडर निरस्त करने के निर्देश

जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-  कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकासखंडवार हर घर जल के कार्य पूर्णता एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण करने वाले ठेकेदारों को 30 दिसम्बर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तय समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के बिल क़ा भुगतान रोकने अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर,एसडीओ, सब- इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

कलेक्टर ने डाटा एंट्री कार्य में सहयोग करने वाले 5 एजेंसियों को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनका टेंडर निरस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में डाटा एंट्री क़ा कार्य महत्वपूर्ण है और शुद्धतापूर्ण डाटा एंट्री भी आवशयक है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा हर घर जल क़ा कार्य 31 मार्च 2025 तक शतप्रतिशत पूरा करने क़ा लक्ष्य रखा गया है। ठेकेदार कोई भी कार्य ज्यादा समय तक लंबित न रखें। जिन्होने 50 प्रतिशत से कम काम कराया है वे शतप्रतिशत पूरा कराएं। जल जीवन मिशन के कार्य में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर सम्बंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी। डीपीआर में जो भी कार्य एवं मशीनरी का प्रावधान है सभी पूरा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि पाईप लाईन बिछाने सडक खोदने के बाद पहले अस्थाई रूप से रोड ठीक करें एवं वाटर टेस्टिंग काम पूरा हो जाने पर रोड को स्थायी रूप से ठीक करें। कहीं भी सड़क खोद कर नहीं छोड़ना है। वाटर टेस्टिंग के लिए स्थानीय लोगों से मिस्त्री क़ा काम काम कराएं जिससे पानी सप्लाई के काम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कलेक्टर श्री सोनी ने दूषित जल से फैलने वाली बिमारियों को गंभीरता से लेते हुए दूषित जल स्रोत को रोकने तथा लोगों को सचेत करने प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने खा कि हर तीन महीन में वाटर टेस्टिंग कराएं और जहाँ पानी दूषित हो तत्काल लोगों को सूचित करें। इसके लिए मानक कार्यप्राणली तैयार करें। उन्होंने गांव में कोई भी पाईप काटकर पानी क़ा उपयोग करता है उसपर कार्यवाही भी करें।

बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 736 गांव में हर घर जल पहुँचाना है। अब तक 323 गांव में हर घर जल पहुंच चुका है जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार के 79 गांव, भाटापारा के 39 गांव, पलारी के 87 गांव, कसडोल के 62 गांव एवं विकासखंड सिमगा के 56 गांव शामिल हैं।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements