भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने मंगलवार को भाटापारा विकासखंड से चयनित दो युवक (यश साहू एवं हर्ष साहू) अग्निवीरों का भारत माता सैनिक एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सम्मान किया..
रावणभाठा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवरतन शर्मा द्वारा माला,शाल,श्रीफल प्रदान किया और उनका उत्साह वर्धन किया। युवा अग्निवीर सम्मान पाकर जोश से भर गए और भारत माता की जय के जयकारे लगाए।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि अग्निवीर के चयनित युवा देश-सेवा को लक्ष्य बनाकर आगे आए हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना की सराहना करते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को सेना में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ बाकि जब अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद श्रेष्ठ नागरिक बनकर लौटेंगे। समाज में उनका सम्मान होगा। जिनके पास कठिन परिश्रम एवं अनुशासित जीवनशैली की सीख रहेगी। उनके हाथों में हुनर भी रहेगा। साथ ही देश के प्रति उन्होंने जो अपना समय समर्पित किया है उसका अभिमान भी मन में रहेगा। जिससे वे अच्छे अधिकारी बनेगें, अच्छे जनप्रतिनिधि बनेंगे, जीवन की नई शुरूआत करेंगे। उनका जीवन अलग और अनुशासित रहेगा। ऐसे अग्निवीर जो समाज और अपने जैसे अन्य युवाओं के लिए आदर्श रहेंगे।
शिवरतन शर्मा ने चयनित युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लक्ष्यों को केन्द्रित करके सहज और निश्चिंतता के साथ कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
शिवरतन शर्मा ने आगे रावण भाठा मैदान के विषय मे बताते हुए कहा की इस मैदान को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने हर सम्भव प्रयास किया जिस कारण यहा मैदान आज क्षेत्र के युवाओं के खेल एवं भर्ती अभ्यास से संबंधित सभी चीजों के काम आ रहा है, इस मैदान में बन रहे जिम का भी उन्होंने उल्लेख किया और एक नवीन हाल निर्माण की भी घोषणा की साथ ही कहा कि आने वाले समय मे मैदान या अन्य किसी भी खेल सामग्री,अभ्यास सामग्री की आवश्यकता युवाओं को होगी उसमें यथासंभव सहयोग करेंगे..
इस कार्यक्रम राकेश तिवारी, सुनील यदु, विवेकानंद निर्मलकर, प्रशांत वर्मा, रविन्द्र शर्मा, धनेश माधवानी, कोमल शर्मा, बजरंग ध्रुव, सुनील तिवारी, शंकर सोनी, अमृत साहू, सरिता ध्रुव, सहित बड़ी संख्या के मैदान में अभ्यास करने वाले युवा उपस्थित थे..
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू