जिला स्तर पर बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए की नियुक्ति
जिला कराते संघ बलौदा बाजार-भाटापारा द्वारा संजीव ध्रुव को कसडोल विकासखंड का प्रभार सौंपकर खेल संचालन की दी ज़िम्मेदारी
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विगत 5 वर्षों से जिला कराते संघ बलौदाबाजार-भाटापारा से जुड़े हुए संजीव ध्रुव को उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए कसडोल विकासखंड का प्रभार सौंपा गया। बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं कराटे खेल में उनकी हिस्सेदारी को सुदृढ़ एवं उच्च स्तर तक ले जाने के लिए संघ कार्यकरिणी का गठन किया उसी तारतम्य में जिला कराते संघ बलौदाबाजार-भाटापारा से मान्यता प्राप्त चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के द्वारा बिंदु पैंकरा एवं लखेश्वर बारिहा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। वे दोनों भी विगत 3 वर्षों से चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से जुड़े हुए है। उपरोक्त सभी को जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान द्वारा कसडोल विकासखंड में प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात नियुक्त किया गया। उनकी इस नियुक्ति पर जिला कराते संघ बलौदाबाजार- भाटापारा के संरक्षक शिवरतन शर्मा, अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संयोजक अरुण(बंटी) छाबड़ा, उपाध्यक्ष नंदू साहू, सचिव ऋषभ सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुनील यदु, सहसचिव संकेत शुक्ला साथ में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, सचिव नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, सहसचिव हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, धनंजय पांडे एवं सदस्यगण विपिन साहू,गौरव साहू, प्रतीक द्विवेदी, यशवंत साहू, मनीष दास, महंत पंकज चंदेल, शिवम तिवारी ने उन्हें बधाई दी।
छत्तीसगढ आज
नगर पालिका एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दलों का आज से प्रशिक्षण हुआ शुरू, 6 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी होंगे शामिल
डीएवी टिकुलिया भाटापारा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह का सफल समापन
सिनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम घोषित