February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जिले में 43 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आबंटन हेतु पात्र एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई से बढ़ाकर की गयी 27 मई

Advertisements
Advertisements

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in :- छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के अनुसार जिले के बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत 43 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आबंटन हेतु पात्र एजेंसियों से आवेदन लिया जाना है। जिसमें ग्राम पंचायत एवं महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि समितियों, अन्य सहकारी समितियों एवं वन सुरक्षा समिति शामिल है। दुकान आबंटन के लिए पात्र एजेंसी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलौदाबाजार कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर आवेदन जमा किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई तक निर्धारित की गयी थी। जिसे बढ़ाकर अब 27 मई तक कर दी गयी है। लउक्त तिथि के बाद जमा होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। महिला समूह एवं सहकारी समितियों का पंजीयन आवेदन तिथि से 3 माह पूर्व का पंजीयन होना अनिवार्य है। जिन गावों के दुकानों को के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है वह इस प्रकार है। लटुवा,सरकीपार,खम्हारडीह, हलवाई खपरी, ठेलकी कोलिहा, कंजी,चांपा,कोयदा,गोड़खपरी दशरमा, चंगोरी,भरसेला बड़ा,पुरेना खपरी, अमलीडीह,कुकुरदी,बिटकुली, सुनसुनिया,ताराशिव,कारी,अहिल्दा,
अमलकुण्डा,भरसेला नया,
खैन्दा खैंदा ड डोटोपार,चिचिरदा, सोनाडीह,खटियापाटी,पैंजनी, रसेड़ी,रवान,डोंगरीडीह,मोहतरा,पौसरी,करदा,मेढ़,मुण्डा,धाराशिव,देवरी,सिंघारी,सलौनी,हरदी शामिल है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के खण्ड (9) के उपखण्ड (4) के अनुसार किसी भी पात्र संस्था को अधिकतम 2 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के प्रावधान है। वर्तमान में बलौदाबाजार विकासखण्ड में 17 सेवा सहकारी समितियों द्वारा 76 उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements