भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- करे योग रहे निरोग की अवधारणा को सामाजिक प्रकल्प में प्रसारित करनें एवं इस दिशा में अधिक से अधिक नारी शक्ति को जागृत करनें के उद्देश्य से अखंड ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा राम जानकी मंदिर के सामने कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज भवन में 28मई से 4जून तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मीना अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण
कान्यकुब्ज भवन में प्रातः 5:30से6:20 तक आयोजित योग शिविर में उपस्थित महिला सदस्यों को योग प्रशिक्षक मीना अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, योग प्रशिक्षक द्वारा योग शिविर में आने के लिए कुछ मापदण्ड निर्धारित किये गयें है, जिसके तहत सभी को अपने साथ योगा मैट, चटाई या चादर लानी है, और समय का विशेष ध्यान रखना है, इसके अलावा स्वास्थ्य लाभ संबंधी जानकारी की व्यवस्था भी योग शिविर में की गई है।
उत्साह पूर्वक सहभागिता
28मई को प्रारंभ हुए योग शिविर में समाज के महिला सदस्यों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है, जिसके चलते योग शिविर के दूसरे दिन ही बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही बालिकाएं भी शिविर में पंहुची। अखंड ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा अपील की गयी है कि नगर में आयोजित इस योग साधना में अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए योग शिविर का लाभ उठायें। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त