भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नवीन शिक्षासत्र का शुभारंभ 20 जून सोमवार को शाला प्रवेशोत्सव के साथ किया गया। ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच, मद्यान्ह भोजन संचालनकर्ता समूह, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व शिक्षकगणों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित समस्त विद्यार्थियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया। सभी कक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मद्यान्ह भोजन संचालन समूह के द्वारा खीर, पुड़ी भजिया व सब्जी की व्यवस्था सभी के लिए किया गया। बच्चों का मुँह मीठा करा विद्यालय प्रवेशोत्सव का विधिवत आयोजन किया गया। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने को प्रेरित किया गया। बच्चों को नये माहौल में ढलने भयमुक्त वातावरण बनाने सभी ने संकल्प लिए। इस अवसर पर सरपंच दीपक कैवर्त्य, सचिव सरिता ध्रुव, विद्यालय प्रभारी राजकुमार ध्रुव, शिक्षक कन्हैया साहू, तिरीथ बाँधे, समूह अध्यक्ष दुलौरिन निषाद, समूह सचिव रोहिणी ध्रुव, रसोइया अनिता ध्रुव, रामकली ध्रुव, पंचायत प्रतिनिधि झगरू ध्रुव, झूलबाई ध्रुव, रमा निषाद, दुलारी निषाद, गुरुवारिन निषाद, सुकल निषाद, चंद्रौतिन निषाद, ललिता निषाद, गिरजा ध्रुव एवं पालकगण उपस्थित हुए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण