अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर द्वारा की गई कार्यवाही,अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी से 26 पौवा देशी मशाला शराब, 12 पौवा अग्रेजी गोवा एवं 2 पौवा मेक्डावल नं अंग्रेजी शराब किमती 4,820 रूपये को किया गया जप्त।
भाटापारा khabar-bhatapara.in -पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । अति0 पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध शराब रखा है कि सूचना पर पुलिस ने पंजाब कश्मीर ढाबा के पास अंडर ब्रिज भाटापारा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मुखबीर के बताये अनुसार उक्त व्यक्तित को चेक करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी में 26 पौवा देशी मसाला शराब कुल 4.680 बल्क लीटर कीमती 2860 रूपये एवं 12 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब 2.160 बल्क लीटर कीमती 1560 रूपये तथा 2 पौवा मेक्डावल नं अंग्रेजी शराब शराब 0.36 बल्क लीटर कीमती 400 रूपये जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 4820 रूपये रखा मिला जिससे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी चिरौंजी निषाद पिता राधेश्याम निषाद उम्र 42 वर्ष साकिन सर्कस मैदान भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. का धारा 34(2) आबकारी एक्ट का के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मोहन सोनवानी,आरक्षक श्रीचंद ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी