भाटापारा/khabar-bhatapara.in:– शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरखी मे सत्र 2022 23 हेतु आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को बड़े उत्साह के साथ नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत कर विशिष्ट प्रवेश पर्व मनाया गया, यह आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी., के. के. यदु सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन ग्राम प्रमुख सरपंच पोषण यादव पूर्व प्राचार्य शिवलाल यादव सर की उपस्थिति में प्राथमिक शाला सूची एवं माध्यमिक शाला द्वारा सुर्खी द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया,
शाला में बाल केंद्रित साज सज्जा कर,
पारंपरिक विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्वागत सम्मान समारोह के पश्चात नव प्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ पुष्प हार के साथ पुस्तक वितरण कर कक्षा छठवीं व कक्षा पहली के बच्चों का सम्मान स्वागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके यदु , भास्कर देवांगन , पोषण यादव श्याम रतन धन , सुदर्शन बंजारे, धीरेंद्र सिसोदिया एवं समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा किया गया,
सुरखी के नव निर्वाचित सरपंच पोषण यादव के द्वारा विशेष रूप से बच्चों को कलम एवं मिष्ठान वितरण किया गया,
आशीर्वचन उद्बोधन के रूप में श्री यदु के द्वारा बच्चों को नियमित स्कूल आने शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरणा दी गई , श्री देवांगन ने बच्चों को नियमित पुस्तक पढ़ने गृह कार्य करने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रतिवर्ष 5 पेड़ लगाने की प्रेरणा दी गई
श्री सिसोदिया के द्वारा बच्चों को शाला में कक्षा अध्याय अध्यापन एवं गृह कार्य के प्रति विशेष चेतना वाक्य मिले ,
जिसके निरंतर अनुसरण से बच्चों में शिक्षा संस्कार एवं उच्च मानवीय नैतिक व्यवहार का विकास हो सके एवं बच्चे एक अच्छे नागरिक के रूप में समाज में अपना स्थान बनाएं,
आयोजन का मधुर एवं सराहनीय संचालन इंद्राणी साहू के द्वारा “नवप्रवेशी बच्चों से सुरभित हुआ स्कूल, शाला में आए नन्हे नन्हे फूल,” शब्दो के साथ किया गया,
समन्वयक राजेश शर्मा के द्वारा आयोजन का आभार एवं अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद प्रस्तुत किया गया, शाला की सेवानिवृत्त शिक्षिका अलबीना खेस मैडम भी समारोह में उपस्थित रहीं, जिनके कार्य एवम समर्पण की सराहना कर यदु सर के द्वारा सम्मान किया गया,
कार्यक्रम के आयोजक राजेश शर्मा रहे एवम माध्यमिक शाला सुरखी से
शिक्षक चंद शेखर वर्मा, रश्मि शुक्ला एवं प्राथमिक शाला सुरखी की प्रधान पाठिका इंद्राणी साहू शिक्षक संजय सोनी , सीमा गायकवाड , चमेली भगत, कुंती ध्रुव की सहभागिता रही।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार