November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा : जीएनए पीजी कॉलेज में रासेयो ने किया वृक्षारोपण

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जुलाई माह को वृक्षारोपण माह मनाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में नीम, गुलमोहर, पीपल इत्यादि पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।

वृक्षारोपण के पूर्व वाणिज्य विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर खरपतवार एवं कचरे हटाकर वृक्षारोपण स्थल को साफ सुथरा बनाया। इस कार्य में हर्षित, नरेश, पूरनलाल, ईतेंद्र, मनीष, संजय, सुगम, पूरेंद्र, लोकेश, अनिल रवि और ज्ञानानंद का सक्रिय योगदान रहा।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती विनोद शर्मा ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण का आगाज किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विकास गुलहरे और चिरंजीव प्रथम सरवैया ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कुछ पौधे लगाए । महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण में यह एक महत्वपूर्ण और रचनात्मक कार्य है कि एक व्यक्ति अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्य से प्रेरणा लेकर अपने जन्मदिवस पर न्यूनतम एक पौधा लगाने का संकल्प करना चाहिए।

इस अवसर पर एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की प्राचार्या डॉ अर्चना शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में डॉ पूर्णिमा साहू, डॉ जितेंद्र मिश्रा, अशोक वर्मा, गुप्तेश्वर साहू, रोहन अग्रवाल , डॉ प्रीति सोनी, डॉ ऋषिराज पांडे, शैलेंद्र वर्मा, रविश दास , डॉ निधि गुप्ता, राजेश द्विवेदी और जश सरवैया उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि किरण कुजूर एवं मनीष कुमार सरवैया इस कार्यक्रम के समन्वयक थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements