November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

ब.बाजार:-महिला दिवस पर जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राज्यपाल से सम्मान

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in – महिला अध्ययन केंद्र पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर,राष्ट्रीय योजना आयोग,राज्य महिला आयोग एवं यूएन एड रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला बलौदाबाजार भाटापारा से एएनएम श्रीमती मीना दास एवं ग्राम खरतोरा निवासी मितानिन श्रीमती सेवती साहू को महामहिम राज्यपाल डॉ अनुसुइया उइके एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती मीना दास एवं श्रीमती सेवती साहू का यह सम्मान उनके द्वारा अपने क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए किया गया है। श्रीमती मीना दास द्वारा जिला अस्पताल बलौदा बाजार में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में पिछले वर्ष 16 जनवरी 2021 से कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक लगभग 31 हजार कोविड टीकाकरण श्रीमती दास द्वारा किया जा चुका है। इसी प्रकार ग्राम खरतोरा के वार्ड नंबर 12 गांधी चौक पारा में निवासरत मितानिन श्रीमती सेवती साहू द्वारा अपने पारा के लोगों का शत- प्रतिशत कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है।

श्रीमती मीना दास ने बताया कि स्वास्थ विभाग में बलौदा बाजार में वह अपने नौकरी के शुरुआत से ही पदस्थापित हैं। उनकी सेवा को लगभग 35 वर्ष हो चुके हैं तथा सेवानिवृत्ति में 2 वर्ष शेष हैं । कोविड टीका करण को लेकर श्रीमती मीना दास अपने समर्पण के लिए जानी जाती हैं। विगत एक वर्ष से बिना कोई अवकाश लिए वह अनवरत रूप से अपना कार्य कर रही हैं। ऐसे ही मितानिन श्रीमती साहू ने बताया कि बताया कि उनके पारा में शुरुआत में टीकाकरण को लेकर बहुत सारी गलत फहमियां लोगों में थी,जैसे बुखार आता है,जान जा सकती है आदि, जिसका निराकरण करने के लिए वह घर- घर गई तथा लोगों को प्रेरित किया एवं पारा बैठक भी की गई । लगातार प्रयास करने से अंततः सभी टीकाकरण करवाने को राजी हो गए। सेवती ने कहा लोगों की इस प्रकार से सेवा कर उन्हें आत्म संतोष मिलता है।जिले की महिलाओं का प्रदेश स्तर पर इस प्रकार से सम्मान किये जाने पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ने हर्ष जताते हुए उक्त महिलाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

चक्रधारी/36/फोटो

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements