भाटापारा/khabar-bhatapara.in;- छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं स्टेट सीनियर पुरुष महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 27 से 29 जून तक रायपुर कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में किया गया जिसमें प्रदेश भर से 300 से अधिक खिलाड़ी एवम 100 ऑफिशियल्स ने भाग लिया बलौदाबाजार भाटापारा जिले का प्रतिनिधत्व करते हुए ग्राम रवान के दिलहरण पटेल ने 4X100 मी रिले रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया , इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के चैयरमैन श्री जीएस बाम्बरा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री महेंद्र आहूजा आयोजन समिति अध्यक्ष सौरभ लुनिया सह सचिव रवि शंकर धनकर , आदित्य सिंह श्रीमती रितिका यादव गौतम गोलछा जिला एथलेटिक्स संघ चैयरमैन अनुपम अग्रवाल , जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर, शरद पंसारी वर्षा मिरी , गौतम मिरी ने विजेता खिलाड़ि को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

More Stories
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का सरायपाली में भव्य आयोजन
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत शिवरतन शर्मा-अश्वनी शर्मा ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश