बलौदाबाजार / khabar-bhatapara.in :- बलौदाबाजार जिले मे दिन रात चलती है तेज रफ्तार वाहन, यातायात विभाग भले ही कार्यावाही के नाम पर रोजाना समन शुल्क वसूला जा रहा है दोपहिया वाहनों से, किंतु अन्य वाहन धूल उड़ाकर तेज रफ्तार से चलती है जिससे किसी भी समय दुर्घटनाओं को निमंत्रण दिया जाता है, सीआर ठाकुर सब इंस्पेक्टर पलारी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब 10:30 बजे कुसमी पलारी से छट्ठी का कार्यक्रम से वापस रायपुर की ओर जा रहे इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे तीन लोगों की मौत की पुष्टि किया वहीं एक घायल है। मृतक लालता प्रसाद पिता राम लोचन द्विवेदी 45 वर्ष हाउसिंग बोर्ड दोंदे खुर्द, शीतेंद्र पाठक पिता राम गोपाल पाठक 42 वर्ष कबीर नगर हीरापुर, अशोक यदु पिता धनीराम यदु मोहरा, घायल भोला गोस्वामी पिता द्वारका गोस्वामी 18 वर्ष खोरसी भटिया थाना खरोरा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण