भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- कहते है कुछ कर पाने की लगन हो तो कामयाबी आपके कदम छू लेगी और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है,एक छोटे से गांव के शिवम ध्रुव ने,जिन्होंने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से आई आई टी में सलेक्ट हुए,उनकी इस सफलता पर विधायक इन्द्र साव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवम ध्रुव और उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामना दी है।
विधायक इन्द्र साव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कागज अपनी किस्मत से उड़ता है लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से,किस्मत साथ ना दे,लेकिन काबिलियत हमेशा साथ देती है,ऐसे ही जुनून के साथ एक छोटे से गांव के रहने वाले शिवम ध्रुव ने अपनी काबिलियत के दम पर बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में पढ़ाई कर आई आई टी में सलेक्ट हुए है। शिवम शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे है,उनकी माता श्री मति ललिता ध्रुव,पूर्व माध्यमिक शाला टोनाटार में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है।विधायक श्री साव ने शिवम को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।शिवम ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी भाटापारा के अध्यक्ष अशोक ध्रुव का भतीजा है।

More Stories
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच की नवम प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का सरायपाली में भव्य आयोजन
छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत शिवरतन शर्मा-अश्वनी शर्मा ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश